दो दिनों तक चले एशिया कप के वनडे मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हरा दिया है. यह पाकिस्तान पर भारत की सबसे बड़ी जीत है भारत के रिकॉर्ड 356 रनों के सामने पाकिस्तान की टीम 128 रन ही बना सकी. इस मुक़ाबले में भारतीय स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए. उन्होंने मैच के20वें ओवर में फ़ख़र जमां (27 रन) को बोल्ड कर दिया. इसके बाद कुलदीप ने आग़ा सलमान (23 रन) को एलबीडब्ल्यू और शादाब ख़ान (06 रन) को भी आउट किया.
मैच के 30वें ओवर में कुलदीप यादव ने इफ़्तिख़ार अहमद (23 रन) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन लौटाया और फ़िर 32वें ओवर की अंतिम गेंद पर फहीम अशरफ को बोल्ड कर विकेट का पंजा लिया. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम हार गई. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ़ बल्लेबाज़ी करने नहीं उतरे. बारिश की वजह से सोमवार को भी यह मैच एक घंटे 10 मिनट तक रुका रहा. हालांकि इससे मैच में ओवर की कोई कटौती नहीं की गई.
बारिश के बाद पहला ओवर शार्दुल ठाकुर डालने आए और उन्होंने रिज़वान (02 रन) को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया. पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक़ 9 रन तो कप्तान बाबर आज़म 10 रन ही बना सके. विराट कोहली को 94 गेंदों पर उनकी 122 रनों की नाबाद पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया. इससे पहले विराट कोहली और केएल राहुल के शतकों और दोनों सलामी बल्लेबाज़ों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रिकॉर्ड 357 रन का लक्ष्य रखा.
यह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत के सबसे बड़े वनडे स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी है. भारत ने 2005 में भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 356 रन बनाए थे. विराट कोहली और केएल राहुल की तूफ़ानी पारियों के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच एक बहस शुरू हो गई. वो भारतीय बल्लेबाज़ों की पारियों की तुलना बारिश से कर रहे थे. सवाल पूछा जा रहा था कि कोलंबो में बारिश तेज़ बरसी या फिर विराट कोहली और केएल राहुल के बल्ले से रन.