केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज परिवर्तन यात्रा को दिखायेंगे हरी झंडी, दंतेवाडा से होगी शुरुआत, जाने कार्यक्रम के बारे में

रायपुर- दंतेवाड़ा में भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद बीजेपी पूरे प्रदेश में ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू करेगी। साथ ही परिवर्तन यात्रा की रथ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी सवार होंगे,

परिवर्तन यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाने से पहले अमित शाह आम सभा को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा के सभी दिग्गज नेता इस परिवर्तन यात्रा के लिए दंतेवाड़ा पहुंच चुके हैं। इस यात्रा के लिए बीजेपी ने हाईटेक बस तैयार करवाया है। इस बच की पूजा अर्चना कर रायपुर के बीजेपी मुख्यालय से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दंतेवाड़ा के लिए रवाना कर दिया है। इसी बस से आज अमित शाह चुनावी बिगुल फूंकेंगे।

शाह के दौरे में सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। दंतेश्वरी मंदिर में देवी दर्शन के बाद वे हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे ढाई घंटे बस्तर में रहेंगे। शाह सुबह 11.20 बजे दिल्ली से विशेष विमान से रवाना होकर 1.20 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से बीएसएफ के हेलीकाप्टर में दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। सड़क मार्ग से मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर देवी दर्शन करेंगे। दोपहर दो बजे उनका भाषण शुरू होगा। वे शाम चार बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शाह का छह माह के भीतर यह दूसरा बस्तर दौरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *