रूस के एक विमान को उड़ान के दौरान आई तकनीकी दिक्क्तों के कारण मंगलवार को खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. खास बात यह है कि इस घटना के दौरान विमान में कुल 167 लोग सवार थे. हालांकि गनीमत यह रही कि इस इमरजेंसी लैंडिग के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मास्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी एयर कैरियर यूराल एयरलाइंस द्वारा संचालित एयरबस ए 320 ने ब्लैक सी रिसॉर्ट सोची से साइबेरियाई शहर ओम्स्क के लिए उड़ान भरी थी, इसी बीच विमान में तकनीकी दिक्क्तें आ गई, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. रिपोर्ट के अनुसार, रूसी विमान को साइबेरियाई क्षेत्र में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. अधिकारियों ने जंगल के बगल में एक खेत में उतरे विमान का फुटेज भी जारी किया है. जिसमें विमान के चारों ओर खड़े लोगों को देखा जा सकता है.
यूराल एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सर्गेई स्कर्तोव ने मंगलवार को बताया कि ओम्स्क के पास पहुंचने पर विमान पर ‘हरा’ हाइड्रोलिक सिस्टम विफल हो गया था. उन्होंने कहा कि विमान कमांडर ने नोवोसिबिर्स्क में एक वैकल्पिक हवाई क्षेत्र में उतरने का निर्णय लिया, लेकिन बाद में लगा कि ईंधन पर्याप्त नहीं होगा. ऐसे में जल्दीबाजी में खेत में उतारने का फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि लैंडिंग साइबेरिया के नोवोसिबिर्स्क क्षेत्र में कामेंका गांव के पास हुई.