नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा हो गया। लगातार दो मैच जीतने के बाद टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में 100 जीत हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम भी बन गई।
तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार 18 फरवरी को वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और रिषभ पंत के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 178 रन बनाया। भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी में कसी हुई गेंदबाजी कर मेहमान टीम को रन बनाने का मौका नहीं दिया।
टीम इंडिया की 100वीं टी20 जीत
टी20 इंटरनेशनल में भारत 100 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गया। 155वें टी20 मुकाबले में 8 रन की रोमांचक जीत के साथ जीत का शतक पूरा किया। भारत ने अब तक कुल 97 मैच में विरोधी टीम को सीधे चित किया है। वहीं 3 जीत टाई मुकाबलों में हासिल की है। पाकिस्तान के खिलाफ 2007 टी20 विश्व कप में बाल आउट में जीत मिली थी। इसके अलावा दो सुपर ओवर की जीत शामिल है।
सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान पहले स्थान पर है। उसने 189 टी20 मुकाबले खेलने के बाद कुल 117 में जीत हासिल की है। तीन मुकाबले टाई हुए हैं जबकि 5 का कोई नतीजा नहीं आया है। भारत और पाकिस्तान के अलावा कोई भी टीम 100 टी20 मैच नहीं जीत पाई है।