रायपुर- आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में होने वाली है और कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नई दिल्ली में होने वाली है ।
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ प्रदेश के अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ कई बड़े नेता शामिल होंगे । पार्टी सूत्रों के मुताबिक आज देर शाम या फिर कल भारतीय जनता पार्टी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर देगी । इस लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है ।
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आज शाम 4 बजे राजीव भवन में होगी । कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन बैठक लेंगे । बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा होगी । बैठक में कमेटी के सदस्य नीटा डिसूजा, हनुमंथैया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिवकुमार डहरिया शामिल होंगे ।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा दोपहर डेढ़ बजे रायपुर पहुंचेंगी । स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन भी डेढ़ बजे रायपुर पहुंचेंगे । स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य हनुमंतथैया शाम 6 बजे और नीटा डिसूजा सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेंगी । माना जा रहा है कि आज उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी और आज या फिर कल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है ।