एनएच एम एम आई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने स्तन कैंसर को लेकर उठाए महत्वपूर्ण कदम

महिलाओं में होने वाले कैंसर में सबसे अधिक अनुपात स्तन कैंसर का है। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए एनएच एम एम आई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और स्तन कैंसर

जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक किया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और स्तन कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में पैनल चर्चा के माध्यम से स्तन कैंसर से जागरूक रहने का सन्देश दिया गया, जिसमें वरिष्ठ स्त्री रोग

विशेषज्ञ डॉ. वेरोनिका यूएल, रेडिएशन ऑन्कॉलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष दास शर्मा, सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. भारत भुसन, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. यशवंत कश्यप, महाराष्ट्र महिला मंडल अध्यक्ष विशाखा तोपखानेवाले, प्रोग्रामिंग हेड- माय एफएम नेहल नायडू और कैंसर योद्धा निवेदिता अग्रवाल shamil huyer इन विशेषज्ञों ने महिलाओं को स्तन कैंसर के संकेतों और जांच के महत्व के बारे में जागरूक किया और स्तन कैंसर के खतरों को कम करने के उपायों पर विचार किया।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने इस पहल की सरहाना की और सपथ ली की वो अपनी जीवन शैली में स्वस्थ के प्रति जागरुकता को नियमित रूप से शामिल करेंगे आज के दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही हैं, परंतु यह सच है कि वे इस समस्या पर खुलकर

बात नहीं कर पा रही हैं, जिसके कारण वे कई कठिनाइयों का सामना कर रही हैं।

एनएच एम एम आई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर शुक्रवार को बैस्ट कैंसर क्लीनिक की शुरुआत की जिसमें निशुल्क परामर्श एवं मैमोग्राफी स्क्रीनिंग की जाएगी इससे महिलाओं को स्तन कैंसर से लड़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

एनएच एम एम आई के मार्केटिंग हेड रवि भगत ने बताया कि हॉस्पिटल विभिना माध्यमों के द्वारा महिलाओं को स्तन कैंसर के लिए पुरे महिने जागरूक करेगा।

कार्यक्रम में हॉस्पिटल के मेडिकल सुपेरि डेन्डेन्ट अक्षय खिलेदार, गम धर्म रओ, भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *