डेस्क/रायपुर
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की दूसरी सूची 18 अक्टूबर को जारी होगी। दिल्ली में 17 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें चर्चा के बाद सूची जारी की जाएगी। ऐसी संभावना है कि दूसरी लिस्ट में 40 से 45 प्रत्याशियों के नाम आएंगे। इस सूची में 10 से 12 विधायकों की टिकट काटने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में है। यह ऐसे विधायक हैं, जिनका सर्वे रिपोर्ट कमजोर है और विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक पकड़ भी ढीली पड़ गई है। 15 अक्टूबर को जारी कांग्रेस की पहली लिस्ट में 30 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। पहले चरण में जिन 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है उनमें से कांग्रेस ने अभी तक 19 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया है। सिर्फ जगदलपुर सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि जगदलपुर सीट पर भी नया चेहरा पार्टी उतारने जा रही है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 से 12 विधायकों की टिकट कटेगी। सीएम भूपेश से लेकर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता लगातार यह कहते आए हैं कि पार्टी केवल जीताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देगी यानी नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।