अंबिकापुर- ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर में एक व्यवसायी ने 17 लाख रुपए गंवा दिए। ठग ने फोन कर उबर ईट्स वेबसाइट में ऑनलाइन पंजीयन कराकर हर महीने में 45-50 हजार रुपए कमाने का झांसा दिया। जुड़ने के बाद कुछ दिनों तक उसके पास रुपए भी आए थे। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल फुन्दुरडिहारी निवासी आशीष सिंह के मोबाइल पर जून महीने में अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने ‘उबर ईट्स’ ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में जानकारी दी। उसने बताया था कि इस वेबसाइट से जुड़कर आप हर महीने 45 से 50 हजार रुपए कमा सकते हैं। उसके झांसे में आकर आशीष सिंह ने उबर ईट्स में ऑनलाइन आरक्षण कर दिया। कुछ दिनों तक उसे रुपए भी मिले। इसके बाद पैसे आना बंद हो गया। पैसे नहीं मिलने पर आशीष ने उसे दोबारा कॉल किया। फिर आरक्षण कराने की बात कही। उबर ईट्स में ऑनलाइन आरक्षण के नाम पर जून से अब तक कुल 17 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगी का एहसास होने पर आशीष थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 व 66 डी के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।