एनटीपीसी की ओर से विभिन्न ब्रांच के अंतर्गत EET यानी कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 495 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए योग्य है वे बिना अंतिम समय का इंतजार करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एनपीपीसी की ओर से यह भर्ती कुल 495 पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। पदों को विभिन्न ब्रांचेज के अंतर्गत विभाजित किया गया है। 495 पदों में से इलेक्ट्रिकल के 120 पदों, मैकेनिकल के 200 पदों, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन के 80 पदों, सिविल के 30 पदों और माइनिंग के 65 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने GATE 2023 एग्जामिनेशन में भाग लिया हो और साथ ही 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री (बीई/ बीटेक) 65 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त की हो। एससी/ एसटी/ पीएच उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त की हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 11 नवंबर 2022 को ध्यान में रखकर 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार careers.ntpc.co.in पर जाएं। इसके बाद Recruitment of Engineering Executive Trainees-2023 के नीचे Apply बटन पर क्लिक और न्यू यूजर/ रजिस्टर के लिंक पर क्लिक कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य जानकारी भरकर फॉर्म भरें। अब निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें। सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क 300 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच कैंडिडेट्स इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।