बलौदाबाजार- जिले के गिधौरी थानांतर्गत घटमड्वा के भैसामुडा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,, अवैध शराब के डेरे में पहुंचकर आबकारी विभाग की बड़ी छापेमारी कार्रवाई के दौरान 410 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब और 5 हजार किलो ग्राम महुआ लाहन जब्त वही बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान किया गया जब्त,,आबकारी एसआई विपिन पाठक ने टीम के साथ डेरे में घुसकर की कार्यवाही
आबकारी विभाग को सूचना मिली की ग्राम घाटमाडवा के भैसामुडा साबरिया डेरा में महानदी के किनारे भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है तथा आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है l सूचना की पुष्टि होने पर टीम के साथ ग्राम घाटमाडवा में पहुंचे वहा डेरा के बाहर जंगल क्षेत्र में बड़े बड़े गड्ढे खोदकर जूट के बोरे एवम पॉलीथीन की बड़ी झील्लीयों में महुआ लाहन को पानी में सड़ने के लिए डाला गया है महुआ लाहन की कुल मात्रा लगभग 3500 किलो ग्राम एवम नीले तथा सफेद रंग के प्लास्टिक के जरीकेन मे भरकर छिपाया गया लगभग 270 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया | तलाशी में तालाब के किनारे 05 चढ़ी हुई भट्टी जिनसे महुआ शराब बनाया जा रहा था एवम वहा पर 07 प्लास्टिक जरीकीन प्रत्येक में भारी 20 – 20 लीटर कुल मात्रा 140 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा बोरियों के अंदर महुआ लाहन को भरकर तालाब के पानी के अंदर सड़ने के लिए डाला गया है महुआ लाहन की मात्रा लगभग 1500 किलो ग्राम को बरामद किया गया कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी लेकर महुआ लाहन को नष्टिकरण किया गया है l