रायपुर- जातिगत समीकरणों को साधने में लगी भाजपा ने ब्राह्मणों को 6 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस ने 8 जगह प्रत्याशी उतारे हैं। यानी कांग्रेस ने अब तक करीब 10 प्रतिशत ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा ने 6 फीसदी उम्मीदवार ही ब्राह्मण दिए हैं। कांग्रेस ने ब्राम्हण प्रत्याशियों में मंत्री रविंद्र चौबे, विकास उपाध्याय, अरुण वोरा, अमितेष शुक्ला, शैलेष पांडेय, पंकज शर्मा, शैलेष नितिन त्रिवेदी, महंत राम सुंदर दास को उतारा है, जबकि भाजपा ने प्रेम प्रकाश पांडेय, शिवरतन शर्मा, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, विजय शर्मा और सुशांत शुक्ला को टिकट दी है।