खुशखबरी- दिवाली से पहले अब राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दे रही बड़ा तोहफा

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉयीज का महंगाई भत्ता (DA) 4 पर्सेंट बढ़ाया है। अब राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दे रही हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की अगुवाई वाली तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और टीचर्स के महंगाई भत्ते में 4 पर्सेंट की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। डीए (DA) में की गई यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू होगी। इस इजाफे के बाद राज्य कर्मचारियों का डीए 42 से बढ़कर 46 पर्सेंट हो गया है।

करीब 16 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
महंगाई भत्ते (DA) में की गई इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के करीब 16 लाख कर्मचारियों, टीचर्स, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। वहीं, महंगाई भत्ते में की गई इस बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर 2546.16 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पढ़ेगा। नवीन पटनायक की अगुवाई वाली उड़ीसा सरकार भी राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के डियरनेस अलाउंस (महंगाई भत्ता या डीए) और डियरनेस रिलीज (DR) में 4 पर्सेंट बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी है।

रेल कर्मचारियों का भी बढ़ा महंगाई भत्ता
रेलवे बोर्ड ने भी पिछले दिनों अपने एंप्लॉयीज का महंगाई भत्ता (DA) 4 पर्सेंट बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी से रेलवे के लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा। रेलवे बोर्ड ने महंगाई भत्ते को 42 से बढ़ाकर 46 पर्सेंट कर दिया है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू होगी। एंप्लॉयीज को अगले महीने की सैलरी में बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ जुलाई से अब तक का एरियर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले दिनों रेलवे एंप्लॉयीज के लिए 78 दिन के बोनस का ऐलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *