छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बस्तर में दो बड़ी रैलियां की। राहुल ने सबसे पहले उत्तर बस्तर की भानुप्रतापपुर सीट और फिर कोंडागांव के फरसगांव में आमसभा को संबोधित किया। भानुप्रतापपुर में उन्होंने 2 बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में केजी से लेकर पीजी तक की मुफ्त पढ़ाई का फायदा सभी वर्ग के छात्रों को मिलेगा। 7 नवंबर को पहले चरण के चुनाव वाली बस्तर की 12 सीटों को साधने के लिए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार दोबारा आएगी तो तेंदूपत्ता का सालाना बोनस 4 हजार रुपए दिया जाएगा। इसके साथ ही वनोपज उत्पादों पर MSP पर 10 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।