जूस बेचने वाले गुलशन कुमार कैसे बन गए ‘टी सीरीज’ के मालिक,, जानिए स्टोरी-

बॉलीवुड संगीत की दुनिया में टी-सीरीज एक बड़ा नाम है। इसके संस्थापक गुलशन कुमार एक जमाने में पिता की जूस की दुकान पर काम करते थे। दिल्ली में एक दुकान से कैसेट्स बेचने का कारोबार शुरू कर उन्होंने अरबों की कंपनी टीसीरीज खड़ी की। गुलशन कुमार का जन्म दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था। गुलशन कुमार के पिता की दिल्ली के दरियागंज में जूस की दुकान हुआ करती थी। गुलशन कुमार ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और वो पिता के साथ जूस की दुकान में काम करने लगे लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे गुलशन कुमार इस काम से ऊबने लगे थे। फिर ऐसे में एक दिन गुलशन कुमार के पिता ने एक और दुकान खरीद ली इस दुकान में गुलशन सस्ती कैसेट्स और गाने रिकॉर्ड कर बेचा करते थे। गुलशन कुमार नहीं जानते थे कि ये एक दुकान उन्हें जिदंगी के किस मुक्काम पर ले जाएगी। अपनी इस दुकान के काम को बढ़ते देख उन्होंने सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई जो कि भारत में सबसे बड़ी संगीत कंपनी बन गई। कुछ समय बाद गुलशन कुमार का ये काम आगे बढ़ गया और उन्होंने नोएडा में ‘टी सीरीज’ नाम से म्यूजिक कंपनी खोल ली।

देखते ही देखते गुलशन कुमार भक्ति और भजन गाने लगे जिसके बाद वे पॉपुलर हो गए और अपने बिजनेस को बढ़ता देख उन्होंने इसे मुंबई शिफ्ट करने का मन बनाया। मुंबई जाने के बाद मानो गुलशन की किस्मत ही बदल गई। उन्होंने जहां बहुत से गायकों का करियर बनाया वहीं 15 से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस की जिसमें आशिकी जैसी फिल्म सुपरहिट रही। खबरों की मानें तो टी-सीरीज का बिजनेस 24 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। लेकिन गुलशन कुमार की सफलता के बाद उनके कईं दुश्मन भी बन गए थे। खबरों की माने तो गुलशन ने अंडरवर्ल्ड की जबरन वसूली की मांग के आगे सिर झुकाने से साफ इन्कार कर दिया था और इसी के कारण उन्होंने गुलशन की गोलियां मार कर हत्या कर दी थी।पिता के जाने के बाद उनके बेटे भूषण कुमार और बेटी तुलसी कुमार ने ये सारा बिजनेस संभाला और आज भी टी-सीरीज एक जानी मानी कंपनी है। तो इस तरह गुलशन कुमार ने करोड़ों की कंपनी टी-सीरीज को खड़ा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *