गुजरात के सूरत में एक सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। एक फर्नीचर व्यापारी के घर के सभी लोगों ने एक साथ सुसाइड कर लिया। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घर के अंदर से एक-एक कर सात लोगों की लाश बाहर निकाली गईं। व्यापारी की पहचान मनीष सोलंकी के रूप में हुई है। यह सूरत के पालनपुर जकातनाका रोड की घटना है। पुलिस ने घर के अंदर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
सामूहिक आत्महत्या में तीन बच्चे भी शामिल
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार की सुबह एक ही परिवार के सात लोग अपने घर में मृत पाए गए। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि मरने वालों में 6 लोगों की जान जहर खाने से हुई है। वहीं फर्नीचर व्यापारी मनीष सोलंकी की मौत फांसी लगाने से हुई है। व्यापारी के माता-पिता, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत जहर खाने से हुई है। मनीष की लाश कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली।
सुसाइड नोट भी आया सामने
फर्नीचर व्यापारी के घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में मनीष सोलंकी ने आर्थिक समस्याओं का जिक्र किया है। यानी पैसों की दिक्कत के चलते मनीष और उसके पूरे परिवार ने एक साथ जान देने का फैसला किया। रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष सोलंकी का फर्नीचर का व्यापार है। शनिवार की सुबह जब उनके कर्मचारियों ने फोन किया और जवाब नहीं मिला तब वो उनके घर पहुंचे। दरवाजा नहीं खुलने पर कर्मचारी खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे। लेकिन अंदर का दृश्य देखकर वो दहल गए। घर के अंदर सात लोगों की लाश थी।