कजाकिस्तान की कोयला खदान में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण 21 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 25 अन्य लोग लापता हो गए। खदान का संचालन करने वाली कंपनी आर्सेलरमित्तल तेमिरताउ ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोस्टेंको खदान में 252 लोगों में से 208 को निकाल लिया गया है, जिनमें से 18 ने चिकित्सा सहायता मांगी है। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण मिथेन गैस हो सकती है। कजाख राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अपने मंत्रिमंडल को आर्सेलरमित्तल तेमिरटौ के साथ निवेश सहयोग रोकने का आदेश दिया।