सरकारी भर्ती के तहत स्टील प्लांट में नौकरी पाने का मौका है. खास बात यह है कि इसके तहत 10वीं पास के साथ सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं. ये भर्तियां स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के राउरकेला स्थित स्टील प्लांट में निकली हुई हैं.
सेल ने नोटिफिकेशन जारी कर ऑपरेटर और टेक्नीशियन की भर्तियां निकाली हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इसके तहत टेक्नीशियन के 30 और अटेंडेंट के 110 पद भरे जाने हैं. भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. इसके लिए कैंडिडेट सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर विजिट करें. ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू हो रही है, एवं 16 दिसंबर तक मौका रहेगा. आवेदन के उपरांत शुल्क जमा करना होगा, जोकि ऑपरेटर पदों के लिए 650 रूपए है, वहीं अटेंडेंट पद के लिए 400 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित है.
कौन कर सकता है आवेदन
भर्ती के तहत निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अनुसार ऑपरेटर पदों के लिए आवेदक के पास 10वीं पास के साथ संबंधित फील्ड में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं अटेंडेंट पद के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. निर्धारित आय़ु सीमा की बात करें तो यह न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष है.
सैलरी
ऑपरेटर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एस-3 ग्रेड के तहत 26,600 रूपए से लेकर 38,920 रूपए का पे स्केल दिया जाएगा. वहीं अटेंडेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग पीरिएड खत्म होने के बाद एस 1 ग्रेड के तहत 25070- 35070 रूपए का पे स्केल दिया जाएगा.