मंडला 18 नवंबर 2023
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए मंडला जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हुआ है। तीनों विधानसभा के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए खासा उत्साह देखा गया। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुल 7 लाख 90 हजार 998 मतदाताओं में से 6 लाख 49 हजार 886 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिनमें 3 लाख 20 हजार 775 पुरूष एवं 3 लाख 29 हजार 97 महिलाएं तथा 14 अन्य मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में जिले का कुल मतदान प्रतिशत 82.16 रहा। विगत विधानभा चुनाव में कुल 78.22 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस वर्ष विगत चुनाव की तुलना में 3.94 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई है।
इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिछिया विधानसभा में कुल 2 लाख 59 हजार 161 मतदाताओं में से 2 लाख 12 हजार 622 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिनमें 1 लाख 4 हजार 796 पुरूष एवं 1 लाख 7 हजार 822 महिलाएं तथा 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार बिछिया विधानसभा का कुल मतदान 82.04 प्रतिशत है। निवास विधानसभा में कुल 2 लाख 63 हजार 912 मतदाताओं में से 2 लाख 16 हजार 664 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिनमें 1 लाख 6 हजार 506 पुरूष एवं 1 लाख 10 हजार 151 महिलाएं तथा 7 अन्य मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार निवास विधानसभा का कुल मतदान 82.10 प्रतिशत है। मंडला विधानसभा में कुल 2 लाख 67 हजार 925 मतदाताओं में से 2 लाख 20 हजार 600 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिनमें 1 लाख 9 हजार 473 पुरूष एवं 1 लाख 11 हजार 124 महिलाएं तथा 3 अन्य मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार मंडला विधानसभा का कुल मतदान 82.34 प्रतिशत है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जताया आभार
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने ज़िले में बेहतर एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिले के सभी मतदाताओं को ज़िला प्रशासन की तरफ़ से शुभकामनाएं देते हुए आभार जताया है। उन्हांेने शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने में सहयोग करने वाले सभी प्रशासनिक और पुलिस अमले को बधाई दी है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मतदाता जागरूकता गतिविधियां और निर्वाचन कार्यों में सकारात्मक सहयोग के लिए जिले के इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, डिजीटल मीडिया के प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया है।