आंवला नवमी पर किए जाने वाले 5 चमत्कारी उपाय हमेशा बनी रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

आंवला नवमी पर किए जाने वाले 5 चमत्कारी उपाय

आज यानी 21 नवंबर को अक्षय पुण्य फल प्रदान करने वाली आंवला नवमी है,

आंवले का भोग लगाएं: अपनी सोई किस्मत चमकाने के लिए आंवला नवमी का दिन बेहद खास होता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. आज के दिन पूजा के समय भगवान विष्णु को आंवले का भोग लगाएं. साथ ही किसी गरीब ब्राह्मण को आंवले का दान करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आप पर उनकी कृपा होगी.

जरूरतमंद को भोजन कराएं: आंवला नवमी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. इसके बाद आंवले के पेड़ के नीचे आसन बिछाकर किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं. इसके पश्चात आप स्वयं भी पूरे परिवार के साथ भोजन करें. इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी की कृपा होती हैं. उनकी कृपा से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. साथ ही घर की दरिद्रता दूर होती है.

घर में आंवले का पौधा लगाएं: आंवला नवमी के दिन घर में आवले का पौधा जरूर लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर से दोष दूर होते हैं. साथ ही घर में सकारात्मकता बढ़ती है. मान्यता है कि आंवले के पेड़ में श्रीहरि का वास होता है. इसलिए अक्षय नवमी को आंवले की पूजा की जाती है. घर में इसे लगाते समय दिशा का जरूर ध्यान रखें. ज्योतिषाचार्य इसे घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना बेहद शुभ मानते हैं.

आंवले के पेड़ के नीचे बैठे: मान्यताओं के अनुसार, अक्षय पुण्य फल प्रदान करने वाली आंवला के दिन आंवले के वृक्ष से अमृत की बूंदे निकलती हैं. इसका लाभ लेने के लिए आंवला नवमी यानी अक्षय नवमी को अपने परिजनों के साथ आंवले के पेड़ के नीचे समय व्यतीत करना चाहिए. आंवले के पेड़ की जड़ में दूध और जल अर्पित करें. ऐसा करने से आपको उत्तम स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति होगा. साथ ही परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी.

केसरी खीर का भोग लगाएं: अक्षय नवमी यानी आंवला नवमी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. इस दिन आप माता लक्ष्मी की भी पूजा करें और उनको केसर वाली खीर का भोग लगाएं. इसके बाद इसे प्रसाद स्वपरूप परिवार के सदस्यों को खिलाएं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपके घर से आर्थिक संकट दूर करेंगी. इसके साथ ही घर में धन-संपत्ति में वृद्धि होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *