केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय में भर्ती निकली है. गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड II एग्जीक्यूटिव पद पर 995 वैकेंसी है. एसीआईओ पद के लिए फॉर्म 25 नवंबर से भरे जाएंगे. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 दिसंबर होगी. इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इसके लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में करना होगा.
इंटेलिजेंस ब्यूरो में एसीआईओ पद पर भर्ती के लिए उम्र सीमा की बात करें तो यह 18 से 27 साल है. आरक्षित कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट https://www.mha.gov.in/ पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे. इंटेलिजेंस ब्यूरो में एसीआईओ पद पर भर्ती होने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है. डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना होगा. साथ में बेसिक कंप्यूटर नॉलेज भी जरूरी है.
आवेदन शुल्क
इंटेलिजेंस ब्यूरो में एसीआईओ भर्ती का फॉर्म भरने के आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये है. एससी/एसटी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.
एसीआईओ की सैलरी
आईबी में एसीआईओ पद पर मूल वेतन 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये के बीच होगा. साथ में डीए, टीए, एचआरए जैसे कई प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे