बिलासपुर में अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने ऑनलाइन एग्जाम की घोषणा के बाद अब टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होकर 7 मई तक चलेंगी। पेपर ऑनलाइन मिलेगा। स्टूडेंट्स अपने घरों से ही परचा हल करेंगे और उन्हें आंसर-शीट कॉलेजों से मिलेगी। परीक्षा में एक लाख 56 हजार 907 स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
राज्य शासन ने ऑनलाइन-ब्लाइंडेट मोड पर कॉलेजों की परीक्षा लेने का आदेश जारी किया है। अटल यूनिवर्सिटी ने एग्जाम के लिए नई समय सारिणी घोषित कर दी है। पहले मुख्य परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में 19 अप्रैल से लेने की तैयारी की गई थी। लेकिन, इसी बीच 21 अप्रैल को दीक्षांत समारोह होने वाला है। इसके चलते अब 12 दिनों के भीतर सभी कक्षाओं की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी।
शहीद नंदकुमार पटेल विवि के भी परीक्षार्थी होंगे शामिल
परीक्षार्थियों को कॉलेजों में आंसर-शीट बांटे जाएंगे। कॉलेजों के प्राचार्यों को पिछले साल की बची हुई उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण करने को कहा गया है। ऑनलाइन मोड में स्टूडेंट्स अपने घर से पर्चा हल करेंगे। ऑनलाइन एग्जाम में शहीद नंदकुमार पटेल विवि रायगढ़ के अंतिम वर्ष के दो हजार 500 छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे। दरअसल, यह व्यवस्था यूनिवर्सिटी के समन्वय से कराई गई है।