Google, you tube सहित दुनिया की 20 बड़ी कंपनियों की कमान इन भारतीयों के हाथ

भारतीय मूल के कई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं, जो विदेशी संस्थाओं के सहयोगी बने हुए हैं। हम आपको सीईओ के बारे में बता रहे हैं जिनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, वर्ल्ड बैंक से लेकर यूट्यूब तक बड़ी कंपनी की कमान भारतीयों के हाथ में है।

सुंदर पिचाई (अल्फाबेट गूगल) सत्या नडेला (माइक्रोसॉफ्ट) नील मोहन (यूट्यूब) शांतनु नारायण (एडोब) अजय बंगा (विश्व बैंक) अरविंद कृष्णा (आईबीएम) विवेक शंकरन (अल्बर्टसंस) जॉर्ज कुरियन (नेटेप) निकेश अरोड़ा (पालो ऑल्टो नेटवर्क) जयश्री उल्लाल (अरिस्टा नेटवर्क्स) स्प्रिंग नरसिम्हन (नोवार्टिस) लक्ष्मण नरसिम्हन (स्टारबक्स) संजय मेहरोत्रा ​​(माइक्रोन टेक्नोलॉजी) विमल कपूर (हनीवेल) रेवती अद्वैथी (फ्रैम्स) नीरज शाह (वेफेयर) लीना नायर (चैनल) आम्रपाली गन (ओनलीफैंस) संजय झा (मोटोरोला) मोबिलिटी) रवि कुमार एस (कॉग्निजेंट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *