रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ तहलका मचा रही है। फिल्म ने तीन दिन में ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अब फिल्म 250 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मारने वाली है। ये फिल्म सिर्फ हिंदी भाषी राज्यों में ही नहीं, अन्य राज्यों में भी धड़ाधड़ नोट छाप रही है। महाराष्ट्र, दिल्ली को छोड़िए…आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात समेत अन्य राज्यों में भी अच्छा-खासा कलेक्शन कर रही है। यहां देखिए फिल्म की कमाई का राज्यवार डेटा। फिल्म ने तीन दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 201.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीन दिनों में ‘एनिमल’ ने हिंदी में 176.58 करोड़, तेलुगू में 23.15 करोड़, तमिल में 1.45 करोड़, कन्नड़ में 0.32 करोड़ और मलयालम में 0.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं फिल्म की कमाई के राज्यवार डेटा की बात करें तो मेकर्स की सबसे ज्यादा कमाई महाराष्ट्र से हुई है। इसके बाद, दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हैं। वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली है।
फिल्म की कमाई का राज्यवार डेटा
1.महाराष्ट्र: 31.66 करोड़
2.एपी/टीजी: 31.41 करोड़
3.दिल्ली: 27.62 करोड़
4.गुजरात: 16.85 करोड़ (उत्कृष्ट उछाल)
5.कर्नाटक: 15.94 करोड़
6.उत्तर प्रदेश: 12.72 करोड़
7.राजस्थान: 8.2 करोड़
8.पश्चिम बंगाल: 6.5 करोड़
9.मध्य प्रदेश: 6.32 करोड़
10.तमिलनाडु: 3.89 करोड़
अन्य: 29.07 करोड़
नोट: ये डेटा Sacnilk से लिया गया है। इसमें डे-1, डे-2 और डे-3 की कमाई का कुल आंकड़ा दिया गया है।
चौथे दिन होगी इतना कलेक्शन
चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। जहां फिल्म ने रविवार के दिन 71.46 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं सोमवार के दिन फिल्म 27.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। स्पष्ट कर दें, ये शुरुआती आंकड़े हैं। कल सुबह तक इन आंकड़ो में हल्का-सा हेर-फेर हो सकता है।