उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक गाय का बछड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। उसके दो मुंह, दो पूंछ और छह पैर देखने के लिए देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है. नवरात्र पर्व के दौरान एक पालतू गाय ने विचित्र बछड़े को जन्म दिया है. लोग इसे आस्था से भी जोड़ कर देख रहे हैं. बहरहाल बछड़े की जन्म की खबर आसपास आग की तरह फैल गई, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ गया. हालांकि, पहले भी छह पैर, दो पूंछ, दो सिर वाले जानवरों के जन्म के मामले सामने आ चुके हैं.
मामला थाना चंडौस क्षेत्र के गांव सूरजपुर का है. यहां के किसान शैलेंद्र के घर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है. इनकी पालतू गाय ने नवरात्र के दौरान एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया. जिसके दो मुंह, दो पूंछ और छह पैर हैं. बताया जा रहा है कि यह खबर तेजी से क्षेत्र में फैल गई है. कोई इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर तो कोई विज्ञान का चमत्कार जानकर बता रहा है. बछड़ा को देखने दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं.