कोल स्कैम मामले में देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय सहित 9 को नोटिस…

रायपुर- ईडी ने पिछले साल 540 करोड़ के अवैध कोल परिवहन का केस दर्ज किया है। कोल परिवहन में प्रति टन 25 रुपए कमीशन वसूलने का आरोप है। इसमें निलंबित IAS समीर विश्नोई, रानू साहू, सौम्या चौरसिया खनिज अधिकारी शिव शंकर नाग, संदीप नायक, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी, निखिल चंद्राकार, दीपेश टांक और राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। सभी जेल में है। कोल स्कैम मामले में विधायक देवेंद्र यादव समेत 9 आरोपी फिर से कोर्ट में पेश नहीं हुए।  मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी। आरोपी अगर अब कोर्ट में पेश नहीं होते तो बेलेबल वारंट जारी की जाएगी।

कोर्ट ने 9 आरोपियों को फिर से नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी, रोशन सिंह, पीयूष साहू, नारायण साहू, मनीष उपाध्याय को जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *