डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की ग्राम-सरवानी में भव्य प्रतिमा स्थापना किया गया

भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण दिनाँक-11/04/2022,दिन-सोमवार को ग्राम-सरवानी में किया गया।

जिसमें कार्यक्रम की शुरुवात प्रतिमा के सामने बौद्ध रीति से श्री सी.एस. सांडे जी ने पूजा अर्चना की।उसके पश्चात *मुख्य अतिथि*-माननीया *श्रीमती इंदु बंजारे जी*(विधायक पामगढ़,बसपा)के करकमलों से डॉ. बाबा साहब की प्रतिमा के सामने फीता काटकर व ढके हुये प्रतिमा को खोलकर माल्यार्पण किया गया।साथ में उपस्थित *विशिष्ट अतिथि* मा. *श्यामटंडन जी* व कार्यक्रम के *अध्यक्षता* कर रहे *मा. श्रीमती रमशीला मुन्नालाल वर्मा जी* व मा. जीवराज रात्रे जी,मा.एड.डगेश खटकर जी,मा. रवि रविन्द्र जी,मा. प्रहलाद साहू जी,मा. पीतराम कुर्रे जी व समस्त अतिथिगण भी उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम में *कार्यकारिणी सदस्यगण* *श्री विद्यासागर घृतलहरे(शिक्षक), पुनीदास अजगल्ले(शिक्षक),रिकेश्वर प्रसाद मार्कण्डेय(व्याख्याता),धरम घृतलहरे व बुधराम कोशले जी* उपस्थित थे। उसके पश्चात *कार्यक्रम के सफल संचालनकर्ता* *श्री रिकेश्वर प्रसाद मार्कण्डेय जी* द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुये।समस्त अथितियों का स्वागत *गुलदस्ता व पुष्पमाला* से कराया गया।
के पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन की कड़ी में सर्वप्रथम मा.सी.एस. सांडे जी(सेवानिवृत्त,शिक्षक),मा. दुजराम बौद्ध जी(प्रभारी व पूर्व विधायक,बसपा),मा. जीवराज रात्रे जी(जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार,बसपा),मा. विनोद चेलक जी(शिक्षक),मा.श्रीमती रमशीला मुन्नालाल वर्मा जी(सरपंच,ग्राम पंचायत-सरवानी),मा. श्यामटंडन जी (प्रदेश महासचिव व केंद्रीय प्रतिनिधि,बसपा),व अंत में मुख्य अतिथि-मा. श्रीमती इंदु बंजारे जी(विधायक पामगढ़,बसपा) व अन्य अतिथियों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के गुणों का बखान किये गये।आभार प्रदर्शन के लिये मा.नकुल प्रसाद बांधे जी(अध्यक्ष प्रगतिशील छ0ग0सत0समाज कसडोल) द्वारा किया गया।
ग्राम-सरवानी के समस्त ग्रामवासियों का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से विशेष सहयोग रहा।आप सभी का हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।
हमारे कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से सभी का हार्दिक-हार्दिक धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *