खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। जहां लगभग 2लाख 11हजार मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश की सीमा से लगे इस विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग जाति वर्ग के मतदाता हैं, लेकिन सबसे ज्यादा करीब 45 हजार मतदाता लोधी वर्ग के हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा करीब 29 हजार की संख्या में गोंड जाति के मतदाता हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि 73 खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रारंभ है और दोपहर 3:00 बजे तक 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लिया है।. वही मतदाताओं की सुविधा के लिए आदर्श मतदान केंद्र और महिलाओं के लिए अलग से संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही ग्रामीण और शहरी इलाकों में भीषण गर्मी को देखते हुए छाया और पानी की पूरी व्यवस्था की गई है।