फिल्म ‘सालार: पार्ट वन -सीजफायर’ निर्देशक प्रशांत नील को मिले 50 करोड़ , जानिए प्रभास और श्रुति हसन ने कितनी फीस ली है

‘सालार: पार्ट वन -सीजफायर’, एक बड़े बजट की पैन इंडिया फिल्म है और ऐसे में इसके लिए एक्टर्स ने फीस भी काफी ली है। इस रिपोर्ट में जानें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और निर्देशक प्रशांत नील की फीस।

प्रभास को मिले 100 करोड़ प्लस प्रॉफिट शेयरिंग
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘सालार:पार्ट वन- सीजफायर’ का बजट 400 करोड़ रुपये है। न्यूज 18 और जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के लिए प्रभास को 100 करोड़ रुपये फीस मिली है। इसके साथ ही वो फिल्म के प्रॉफिट से 10 प्रतिशत हिस्सा भी लेंगे। बता दें कि सालार के बाद प्रभास दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे। कल्कि भी बड़े बजट की पैन इंडिया फिल्म है।

पृथ्वीराज, श्रुति और जगपति बाबू की फीस
प्रभास के बाद अगर बात पृथ्वीराज सुकुमारन की करें तो फिल्म में उनका रोल छोटा है। जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक सालार के लिए पृथ्वीराज को 4 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं फिल्म में श्रुति हासन, प्रभास के अपोजिट नजर आएंगी और बताया जा रहा है कि उन्हें 8 करोड़ रुपये फीस मिली है। फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज और श्रुति के अलावा जगपति बाबू भी नजर आएंगे और रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें इसके लिए 4 करोड़ रुपये फीस मिली है।

प्रशांत नील को मिले 50 करोड़ रुपये
फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो इससे पहले केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 से दर्शकों के दिलों के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर चुके हैं। वहीं प्रशांत नील के खाते में केजीएफ 3 भी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म सालार पार्ट वन सीजफायर को निर्देशित करने के लिए प्रशांत नील ने भी मोटी रकम ली है। बताया जा रहा है कि उन्हें फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये फीस मिली है। गौरतलब है कि फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी और इसकी टक्कर शाहरुख खान की डंकी से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *