साल 2023 में शाहरुख खान की तीसरी फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। वहीं डंकी की टक्कर 22 दिसंबर को रिलीज हो रही ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ से है। दोनों ही फिल्मों का दर्शकों को इंतजार था और उम्मीद है कि ये दोनों ही मोटी कमाई करेंगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इस रेस में शाहरुख खान से आगे प्रभास हैं। जानें दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट….
तगड़ी है सालार की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट अच्छी है और डंकी से आगे है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 73230 टिकट बिक चुके हैं और 1.48 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस में ब्लॉक सीट्स शामिल नहीं हैं। वहीं ये रियल टाइम डाटा नहीं है।
तेलुगू: 46198 टिकट, 1 करोड़ 07 लाख 04 हजार 345 रुपये
मलयालम: 23521 टिकट, 34 लाख 93 हजार 937 रुपये
तमिल: 1527 टिकट, 2 लाख 38 हजार 531 रुपये
कन्नड़: 135 टिकट, 28 हजार 750 रुपये
हिंदी: 1849 टिकट, 3 लाख 76 हजार 098 रुपये
कैसी है डंकी की एडवांस बुकिंग
पठान और जवान के बाद सभी को शाहरुख खान की डंकी से काफी उम्मीदे हैं। भले ही फिलहाल की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट में डंकी पीछे है लेकिन इसके बावजूद उम्मीद है कि फिल्म मोटी कमाई करेगी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 33770 टिकट एडवांस बुक हो चुके हैं, जिससे 1.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है। वहीं रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि इस में ब्लॉक सीट्स शामिल नहीं हैं।
सालार को टक्कर दे रही है डंकी
एक ओर जहां सालार की एडवांस बुकिंग पांच भाषाओं को मिलाकर 1.48 करोड़ रुपये हो पाई है तो वहीं डंकी ने सिर्फ हिंदी से ही 1.24 करोड़ की एडवांस बुकिंग की है। ऐसे में डंकी, सालार को तगड़ी टक्कर दे रही है। गौरतलब है कि सालार का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। सालार में प्रभास के साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर डंकी के निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं और फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में तापसी पन्नू के साथ शाहरुख रोमांस करेंगे और विकी कौशल का स्पेशल अपीरियंस है।