भारतीय महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का डंका बजा दिया है. भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र टेस्ट में 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। महिला टीम की टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली जीत है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 11 मैच खेले गए थे जिसमें कंगारु टीम 4 मैच जीतने में सफल रही थी, वहीं 6 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को मात्र 75 रनों का लक्ष्य मिला था। स्मृति मंधाना 38 की शानदार पारी के दम पर भारत ने बड़ी जीत दर्ज की। यह जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. पहली पारी में स्नेह राणा ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. शानदार गेंदबाजी के चलते मेहमान टीम महज 219 रन पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल तालिया मैक्ग्राथ अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहीं. दूसरी ओर भारत की बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना से लेकर पूजा वस्त्राकार तक, सभी ने रनों की बारिश कर दी. भारत की तरफ से स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली. दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 78 रन ठोके. इसके अलावा पूजा वस्त्राकार ने 47 जबकि शेफाली वर्मा ने 40 रन की पारी से अहम योगदान दिया. इन पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 406 रन ठोक दिए.
दूसरी पारी में भी भारत की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. इस बार पूजा वस्त्राकार ने अपनी फिरकी कमाल दिखाया. उन्होंने विकेट झटके. इसके अलावा स्नेह राणा ने 3 जबकि दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लेकर कंगारू टीम को 261 रन पर समेट दिया. इस बार भी तालिया मेक्ग्राथ ने अर्धशतकीय पारी खेली. जवाबी कार्यवाही में महज दो विकेट खोकर भारत ने 75 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 38 रन की पारी खेली.