मंगलवार को नहीं करने चाहिए इन कामों को, नहीं तो जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पढ़ सकता है

शास्त्रों में मंगलवार को काफी शुभ दिन माना गया है. इस दिन रामभक्त हनुमान का जन्म हुआ था. इस कारण यह दिन भगवान हनुमान और मंगलदेव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान हनुमान की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ मिलता है और कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. वहीं, इस दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है. माना जाता है कि इस दिन इन कार्यों को करने से जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस कारण इन कामों को मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं कि वे कौन से काम हैं, जो आपको मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए.

  • मंगलवार के दिन सहवास नहीं करना चाहिए. इस दिन सहवास से बचें.
  • मंगलवार के दिन नमक के सेवन से बचना चाहिए.
  • मंगलवार के दिन कभी भी अपने भाई या मित्र से विवाद न करें.
  • मंगलवार को क्रोध और गृहक्लेश से भी बचना चाहिए.
  • मंगलवार के दिन शुक्र और शनि से संबंधित कोई कार्य नहीं करना चाहिए.
  • मंगलवार के दिन किसी को भी ऋण नहीं लेना चाहिए. वहीं, इस दिन ऋण उतारा जा सकता है.
  • मंगलवार को मांस, मछली या अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • मंगलवार के दिन दाढ़ी या फिर बाल कटाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *