IND vs SA के दूसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा की हो सकती है वापसी

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। सेंचुरियन में पीठ के दर्द की वजह से बाहर बैठने वाले रविंद्र जडेजा की दूसरे टेस्ट में वापसी हो सकती है।
जी हां, पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रविंद्र जडेजा ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन वार्म अप में भाग लिया और बिल्कुल सहज नजर आए। उन्होंने फिटनेस अभ्यास भी किया। रविंद्र जडेजा की कमी भारतीय टीम को खूब खली थी, वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी गहराई प्रदान करते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान उन्होंने गेंदबाजी की। रिजर्व तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के साथ उन्होंने करीब 20 मिनट अभ्यास पिच पर गेंदबाजी की। टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रजनीकांत भी इस दौरान उनके साथ थे। वह गेंदबाजी करते हुए भी बिल्कुल सहज लगे। गेंदबाजी में भले ही जडेजा उतने खतरनाक नहीं हों लेकिन छठे और सातवें नंबर पर उनकी बल्लेबाजी उपयोगी साबित हो सकती है।

भारत ने सेंचुरियन टेस्ट में रविंद्र जडेजा की जगह आर अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल किया था। अश्विन का परफॉर्मेंस पहले टेस्ट मैच में साधारण रहा। गेंदबाजी में वह 19 ओवर में 41 रन खर्च कर मात्र 1 विकेट ही चटका पाए, वहीं बल्लेबाजी में दोनों पारियों में उन्होंने 8 रन जोड़े। दूसरी पारी में तो वह गोल्ड डक पर आउट हुए।

भारत को सेंचुरियन टेस्ट में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा, यह टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अब तक की सबसे बड़ी हार है।

रविंद्र जडेजा अगर 3 जनवरी से शुरू हो रहे केपटाउन टेस्ट में वापसी करते हैं तो भारत के पास नंबर-8 तक बैटिंग होगी, जो साउथ अफ्रीका की मुश्किल पिचों पर भारत के लिए कारगर साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *