भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के तौर पर आदित्य पांडे की नियुक्ति की घोषणा की है। यह नियुक्ति 1 मार्च से प्रभावी होगी।
बता दें कि इससे पहले पांडे बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) ई-कॉमर्स कंपनी उड़ान में बतौर चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) कार्यरत थे। इस पद पर वे पिछले तीन साल से थे और सोमवार को ही आदित्य ने अपने इस्तीफे की घोषणा भी की है।
राहुल भाटिया को करेंगे रिपोर्ट
पांडे ने पहले इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी इंडिगो के साथ काम किया था। यहां वे अगस्त 2019 से फरवरी 2021 तक सीएफओ के पद पर कार्यरत थे। अब ग्रुप में एक बार फिर नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पांडे इंडिगो को छोड़कर ग्रुप की सभी स्ट्रैटेजिक तय करेंगे। वह ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल भाटिया को रिपोर्ट करेंगे।
25 साल का है करियर
25 वर्षों के करियर में पांडे ने जनरल इलेक्ट्रिक और यूएस अकाउंटिंग फर्म आर्थर एंडरसन में भी काम किया है। इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने एक बयान में कहा, “इंटरग्लोब का यह कदम इसकी मौजूदा नेतृत्व टीम को मजबूत करेगी। कंपनी अपनी महत्वाकांक्षी और विविध ग्लोबल योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है।” बता दें कि इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज का कारोबार हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, एयरलाइन मैनेजमेंट, ट्रैवल कार्मिशियल, पायलट ट्रेनिंग और एयरलाइन मेंटेनेंस इंजीनियरिंग तक फैला हुआ है। कंपनी में 58,000 से अधिक पेशेवर कार्यरत हैं। नवंबर में इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने रेगुलेटरी नियमों के तहत भारत में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी कारोबार शुरू करने के लिए कैलिफोर्निया के आर्चर एविएशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।