चिली के जंगलों में भीषण आग लग गई है. आगजनी की इस घटना में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई है. हजारों घर जलकर खाक हो गए हैं. चिली के राष्ट्रपति ने गेब्रियल बोरिक ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि जंगलों में लगी भयानक आग लगातार फैलती जा रही है. इस आग से चिली की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है.
इससे पहले शनिवार को चिली की आंतरिक मंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा था कि फिलहाल देश के मध्य और दक्षिण में 92 जंगल आग की चपेट में हैं. उन्होंने कहा था कि शनिवार दोपहर तक 43000 हेक्टेयर तक के जंगल जलकर खाक हो गई. जंगलों में बढ़ती भीषण आग को देखते हुए चिली सरकार ने शनिवार को मध्य और दक्षिण में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया था.