आजादी के 103 सालों के बाद आयरलैंड को देश का अपना पहला प्रधानमंत्री मिल गया है. उत्तरी आयरलैंड के सिन फिएन पार्टी के उपाध्यक्ष मिशेल ओ’नील शनिवार को देश का प्रथम मंत्री यानी प्रधानमंत्री चुना गया है.
इनको डीयूपी पार्टी की नेता और प्रथम उप मंत्री यानी उप प्रधानमंत्री एमा लिटिल-पेनगेली के साथ सत्ता साझा करनी होगी. दोनों को समान ही दर्जा दिया गया है, लेकिन ओ’नील की पद ज्यादा प्रतिष्ठित होगा.
पहली बार देश को स्वयं का सत्ता देने के लिए 1998 के ‘गुड फ्राइडे’ शांति समझौते का पालन किया गया है. इसके तहत उत्तरी आयरलैंड के दो मुख्य समुदायों में सत्ता बंटवारे को लेकर सहमति बनी. यूनाइटेड किगडम (UK) में रहने के इच्छुक को ‘ब्रिटिश संघवादी’ और आयरलैंड के साथ रहने के इच्छुक को ‘आयरिश राष्ट्रवादी’ कहा जाता था. अब इन ही दोनों गुटों में सहमति हुई है जिसके वजह से ओ’नील की आयरलैंड सरकार बनी है.