भारतीय रेलवे में 2800 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी 2024 से शुरू है और 28 फरवरी 2024 तक चलेगी. यह भर्ती दक्षिणी रेलवे की ओर से निकाली गई है. इसके तहत अपरेंटिस पदों को भरा जाएगा. अप्लाई आधिकारिक वेबसाइट sr. Indianrailways.gov.in के जरिए ही करना होगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत दक्षिणी रेलवे अपरेंटिस के कुल 2860 पदों को भरेगा. इसमें फिटर,वेल्डर सहित कई पद शामिल हैं. ये सभी पद दक्षिणी रेलवे के विभिन्न डिवीजनों में भरे जाएंगे. फिटर पदों के लिए 10वीं कम से कम 50% नंबरों के साथ पास होना चाहिए. वहीं चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) के साथ 12वीं पास होना चाहिए. अधिक विवरण के लिए कैंडिडेट जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.
उम्र सीमा – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ऊपरी उम्र सीमा में OBC को 3 वर्ष और SC, ST श्रेणी के कैडिडेट को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क- आवेदन करने वाले कैंडिडेट को 100 रुपए प्रोसेसिंग फीस के साथ सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.