पुलिस के 60,244 पदों के लिए भर्ती परीक्षा के पहले दिन कुल 58 सॉल्वर गिरफ्तार किये गए हैं। पहले दिन शनिवार को आरक्षी पद के लिए 75 जिलों में कुल 2385 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई। शनिवार और रविवार को दो पालियों में सिपाही भर्ती परीक्षा होनी है। सुबह 10 से 12, दोपहर 3 से 5 बजे 2 पाली में परीक्षा में लगभग 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। योगी सरकारी की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उप्र एसटीएफ की टीमें एवं क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय रहीं।
उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पहले दिन एसटीएफ की नोएडा युनिट के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु ने बताया कि अब तक 11 सॉल्वर पकड़े गए हैं, जिसमें झांसी, गाजियाबाद, नोएडा, सहित अन्य स्थानों से गिरफ्तारी की गई है। इसी तरह एसटीएफ ने कानपुर से सॉल्वर गैंग के दो सदस्य समेत छह को गिरफ्तार किया है। फील्ड यूनिट टीम कानपुर ने पेपर लीक करवाने और पेपर सॉल्वर के माध्यम से परीक्षा में पास करवाने के नाम पर भोले-भाले अभ्यर्थियों से धन उगाही के सम्बन्ध में दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। नितिन सिंह पुत्र रामपाल सिंह तोमर निवासी योगेंद्र विहार खड़ेपुर और सारथक सिंह यादव पुत्र प्रताप सिंह यादव निवासी जूही कला है। दोनों कब्जे से 42 अदद एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं, जिसके सम्बन्ध में थाना हनुमन्त विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी तरह वाराणसी, आगरा, कौशाम्बी, कानपुर, गाजीपुर, मऊ, प्रयागराज सहित अन्य जनपदों में सॉल्वर गैंग के लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उप्र पुलिस भर्ती में लगभग 15.50 लाख महिलाएं सिपाही भर्ती परीक्षा दे रहीं। बिहार, एमपी, राजस्थान, हरियाणा के अभ्यर्थी भी शामिल। दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड के 6 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश। नकल माफियाओं पर यूपी एसटीएफ की विशेष नजर। परीक्षा केंद्रों पर सादी वर्दी में एसटीएफ के लोग लगे हैं। परीक्षा केंद्रों की एसटीएफ निगरानी कर रही है।
कानपुर पूर्वी जोन के पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शासन का कड़ा निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी कीमत पर परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाओं को देख कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में टीमों के साथ सक्रिय हैं।