टेलीविजन एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है. अनुपमा, दीया और बाती हम और हिटलर दीदी जैसे टीवी सीरियल्स के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन कार्डियक अरेस्ट से हो गया है. वे 59 वर्ष के थे. ऋतुराज सिंह बनेगी अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत सीरियल में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने लाडो 2 में बलवंत चौधरी का किरदार भी निभाया. इन दिनों वह अनुपमा सीरियल में भी नजर आ रहे थे. ऋतुराज ने तोल मोल के बोल शो के जरिये जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी.ऋतुराज सिंह कई लोकप्रिय टीवी सीरियल में नजर आए. जिसमें तोल मोल के बोल, तहकीकात, बनेगी अपनी बात, कुटुम्ब, कहानी घर घर की, ज्योति, हिटलर दीदी, दीया और बाती हम, सतरंगी ससुराल, आहट, मेरी आवाज ही पहचान है, त्रिदेवियां, लाडो 2- वीरपुर की मर्दानी, ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा में नजर आ चुके थे.