भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी तो वहीं आखिरी मैच 7 मार्च से खेला जाएगा। जिसके अब बेहद ही कम समय बाकि है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच बोर्ड द्वारा एक नई टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें केएल राहुल की वापसी हो रही है। हालांकि उस टीम से जसप्रीत बुमराह को बाहर कर दिया गया है। अंतिम 2 मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) की 16 सदस्यीय टीम में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को भी मौका नहीं दिया गया है।
चौथे टेस्ट मैच में होगी केएल राहुल की वापसी!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार अंतिम 2 मैचों के लिए केएल राहुल की एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो गई है, जोकि चोटिल होने की वजह से दूसरा और तीसरा मुकाबला नहीं खेल सके थे। पहले मैच में उनके बल्ले से 86 और 22 रन की पारी देखने को मिली थी। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से उनके खेलने की बात नहीं कही गई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो वह पूरी तरह से फिट हैं और वापसी कर सकते हैं।
इसी वजह से उनके रिप्लेसमेंट देवदत्त पडिक्कल को बाहर जाना पड़ रहा है। जबकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के लिए बाहर किया जा रहा है। ऐसे में वह 5वें मैच में वापसी कर सकते हैं। हालांकि आधिकारिक अपडेट नहीं होने की वजह से कुछ भी कहना मुश्किल होगा।
चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।