ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करेंगे। इसमें दोनों देश इस मुद्दे पर अपने-अपने देशों का परिप्रेक्ष्य रखेंगे। लेकिन अब इस मुद्दे पर ब्रिटेन की तरफ से भारत को किसी प्रकार की नसीहत दिए जाने या दबाव बनाने की संभावना नहीं है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री जॉनसन दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे तथा 22 को दिल्ली में मोदी के साथ बैठक करेंगे। इस यात्रा से जुड़े सूत्रों ने कहा कि बातचीत के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा होगी। इसकी वजह यह है कि मौजूदा समय में यह महत्वपूर्ण घटना है जो पूरी दुनिया को प्रभावित कर रही है। जॉनसन की यात्रा रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर नहीं हो रही है, बल्कि यह पहले से लंबित चली आ रही थी। पूर्व में यात्रा दो बार रद्द हो गई थी। इसलिए यह यात्रा का मुख्य बिंदू नहीं है।