भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी की संपत्ति पांच वर्ष में 49 करोड़ रुपये बढ़ी है। उन्होंने नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में इस बार अपनी संपत्ति 298 करोड़ रुपये दिखाई है। वर्ष 2019 में यह संपत्ति करीब 249 करोड़ थी। 298 करोड़ में 129 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके नाम है और 169 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके पति धर्मेंद्र के नाम है। हेमा के पास 13.52 लाख रुपये नकद, पति धर्मेंद्र के पास 43.19 लाख रुपये नकद हैं। हेमा के पास बैंक में 1.13 करोड़, अन्य वित्तीय संस्थाओं में 4.28 करोड़ रुपये हैं। उनके पास 2.96 करोड़ की विरासती संपत्ति है। 2.57 करोड़ के शेयर हैं। हेमा अपने पति से अन्य संपत्तियों में भी पीछे नहीं हैं। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के पास 136 करोड़ रुपये के बंगले और अन्य संपत्तियां हैं, तो हेमा के पास 113 करोड़ रुपये की। इतनी संपत्ति की मालकिन होने के बाद हेमा कर्जदार भी हैं। उन पर 1.42 करोड़ रुपये का कर्जा है। जबकि पति धर्मेंद्र पर 6.49 करोड़ रुपये का कर्ज है।