रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से हरा दिया है. RCB ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतक लगाए थे.
दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम 50 रन के अंदर 3 बड़े विकेट गंवा चुकी थी. ट्रेविस हेड इस बार कोई तूफान नहीं ला पाए, जिन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया. वहीं उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा को शुरुआत तो मिली, लेकिन टीम को बेहतर स्थिति में नहीं पहुंचा पाए. अभिषेक ने 13 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 31 रन बनाए. हैदराबाद के बल्लेबाज खासकर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते दिखे. RCB के स्पिन गेंदबाजों ने इस पारी में 5 विकेट चटकाए.
सनराइजर्स हैदराबाद पावरप्ले ओवरों में 62 रन बना चुकी थी, लेकिन टीम ने 4 विकेट भी खो दिए थे. अभी 10वां ओवर शुरू ही हुआ था, तभी 85 रन के स्कोर पर SRH ने छठा विकेट गंवा दिया था. ऐसा लगने लगा था जैसे हैदराबाद बहुत बड़े अंतर से मैच हार जाएगी. इस बीच कप्तान पैट कमिंस और शहबाज़ अहमद की 39 रन की साझेदारी ने SRH की उम्मीद जगाई, लेकिन कमिंस 15 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गए. कमिंस ने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के भी लगाए. सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी 5 ओवरों में 75 रन की जरूरत थी, लेकिन हाथ में केवल 3 विकेट बाकी थे. अगले 3 ओवर में मात्र 27 रन आए, जिससे 2 ओवर में टीम को अब भी जीत के लिए 48 रन की जरूरत थी. शहबाज़ अहमद ने हैदराबाद के लिए 37 गेंद में 40 रन की पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में मोहम्मद सिराज और यश दयाल की कसी हुई गेंदबाजी ने RCB की 35 रनों से जीत सुनिश्चित की.