पटना– दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र ढिबरा गांव में गुरुवार की देर रात मुर्गी फार्म में शॉट सर्किट से आग लगाने से 1700 मुर्गी व बच्चों समेत सारा सामान जल कर राख हो गया। अगलगी में तीन लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। परंतु आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग पर काबू नहीं हो रहा था। लोगों ने इसकी सूचना शाहपुर पुलिस व अग्निशमन दस्ता को दिया. सूचना के बाद दमकल गाड़ी पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पीड़ित शशि शेखर ने बताया कि अगलगी में 1700 मुर्गी व बच्चों समेत सारा सामान जल खाक हो गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात मुर्गी फार्म में आग की लपटें देखी गयीं।
आग देख कर लोग मुर्गी फार्म की ओर दौड़े। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें काफी ऊपर उठ रहा थीं। मिलने के बाद अग्निशमन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार दो दमकल गाड़ी के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।
अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि आग लगाने के कारण शॉट सर्किट बताया गया है। जमसौत पंचायत के वार्ड संख्या 12 में अगलगी की घटना है। थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि अगलगी की सूचना नहीं है।