रायपुर 23/04/2022 आपको बता दें कि पिछले एक महीने से बिजली संविदाकर्मी आंदोलन कर रहे हैं। CSPDCL के अधिकारियों के साथ कई दौर की चर्चा के बाद भी आंदोलनकारी अपने हठ पर अड़े थे। आंदोलन कर रहे बिजली संविदाकर्मियों को आखिरकार प्रशासन ने हटा दिया गया है। बिजली संविदाकर्मी रात से ही सड़क जामकर बैठे थे।
इससे पहले कल शाम आंदोलनकारियों ने बिना अनुमति रैली निकाली थी, पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो सभी स्मार्ट सिटी कार्यालय के पास सड़क पर ही बैठ गये। सड़क जाम की स्थिति बनता देख प्रशासन ने आंदोलनकारियों को समझाकर धरनास्थल भेजने का प्रयास किया,लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने।
संविदाकर्मियों की 5 में से 3 माँग पर कार्यवाही करते हुए, संविदा वेतन बढ़ाने, कार्य के दौरान दुर्घटना में उपचार व्यय की प्रतिपूर्ति, मृत्यु के स्थिति में मुआवज़ा सम्बन्धी माँग मानी जा चुकी है और उसके क्रियान्वयन आदेश भी जारी हो चुका है। संविदाकर्मियों के नियमितिकरण का मुद्दा हाईकोर्ट में है, लिहाजा नियमितिकरण के मुद्दे पर सरकार ने अभी कोई नहीं निर्णय नहीं लिया है। ये बातें आंदोलनकारियों को बैठक में बताया भी गया था, लेकिन हड़ताल खत्म करने को आंदोलनकारी तैयार नहीं थे। संघ को यह भी बताया गया कि, श्रम न्यायालय द्वारा भी हरताल को अवैध घोषित करते हुए पुनः कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश संघ एवं सम्बंधित को दिए गए हैं। आंदोलनकारियों ने अपने हड़ताल के दौरान कई बार सड़क जाम किया था, जिसका विरोध भी स्थानीय लोगों ने किया था।