वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र के भीतर वोट डालते हुए बनाया ईवीएम का वीडियो

लोकसभा चुनाव के दौरान कई लोगों ने मतदान केंद्र के अंदर वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। साथ ही पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। निर्वाचन शाखा के नोडल अधिकारी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की। इस पर पुलिस ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। एएसपी सिटी उमेश कश्यप ने बताया कि मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र के भीतर वोट डालते हुए ईवीएम का वीडियो बना लिया। साथ ही वीवीपीएटी के स्लीप का वीडियो और रील बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। इसके साथ ही विशिष्ट प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। इसे निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है। निर्वाचन शाखा के शिकायत विभाग के नोडल अधिकारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। अलग-अलग जगहों से वायरल किए गए वीडियो के मामले में मिली शिकायत के बाद पुलिस ने सिविल लाइन थाने में धारा 128 एवं 130 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *