देश में लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों, जम्मू कश्मीर की 5 सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों व ओडिशा की 4 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। वहीं आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की 5 सीटों, झारखंड की 4 सीटों व मध्य प्रदेश की 8 सीटों व महाराष्ट्र की 11 सीटों पर भी सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं। मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलेगी।
लोकसभा चुनाव 2024 में हिस्सा लेने के लिए साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर सोमवार (13 मई) सुबह हैदराबाद पहुंचे. आरआरआर सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. उन्हें मतदान केंद्र पर कतार में खड़े हुए देखा गया गया. वहीं, जुबली हिल्स में पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन को भी मतदान केंद्र पर देखा गया है. सोशल मीडिया पर पोलिंग बूथ से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन का वीडियो सामने आया है. एक वीडियो में जूनियर एनटीआर को पब्लिक के साथ कतार में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. डेनिम शर्ट और ब्लैक पैंट में वे काफी हैंडसम लग रहे थे. अपने ब्लैक सनग्लासेस से अपने लुक को पूरा किया था