दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 का 64वां लीग मैच खेला गया, इस मैच में दिल्ली की टीम को जीत मिली, लेकिन इसका फायदा राजस्थान रॉयल्स को पहुंचा। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम इस सीजन प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सभी 14 मुकाबले खेल लिए हैं। इन 14 मैचों में टीम के 14 ही अंक हैं और नेट रन रेट -0.377 है, जो चिंता का कारण है। वहीं, एलएसजी ने 13 मैचों में 12 अंक हासिल किए हैं और टीम का नेट रन रेट -0.787 का है। अगर एलएसजी को प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई करना है तो फिर आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स को विशाल अंतर से हराना होगा। इसके बाद ही उम्मीदें जिंदा रहेंगी। गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स की रेस से पहले ही बाहर हो गई हैं, क्योंकि ये टीमें 13 अंक ज्यादा से ज्यादा हासिल कर सकती हैं