जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार लगातार गर्म है। इसी बीच क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन गौतम गंभीर ही भारतीय टीम के अगले हेड कोच होंगे। इसमें आगे ये भी कहा गया है कि गंभीर ने कोच के लिए आवेदन कर दिया है और बीसीसीआई और गंभीर के बीच फिलहाल वार्ता का दौर जारी है। एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक बहुत ही हाई-प्रोफाइल मालिक, जो बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बहुत करीब हैं, ने क्रिकबज को बताया कि गंभीर की नियुक्ति एक तय सौदा है और घोषणा जल्द ही होगी। एक हाई प्रोफाइल कमेंटेटर, जो बीसीसीआई में होने वाली घटनाओं से भली-भांति परिचित हैं उन्होंने भी कहा कि गंभीर को शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। तथ्य यह है कि अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन दोनों के बीच चर्चा का दौर जारी है।
शाहरुख खान को भी फैसले की है जानकारी
गौतम गंभाीर अगर भारतीय टीम को कोच बनते हैं तो उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर का पद छोड़ना पड़ेगा। गंभीर ये फैसला टीम के मालिक शाहरुख खान की परमिशन के बिना नहीं लेगे। हालांकि रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि शाहरुख खान को भी इसकी जानकारी है और दोनों के बीच चर्चा का दौर चल रहा है।