केदार जाधव ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 4 साल से कर रहे थे वापसी का इंतजार

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंडर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर फैंस को चौंका दिया है. केदार जाधव ने अचानक रिटायरमेंट का फैसला लिया. मज़ेदार बात यह है कि उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के अंदाज में क्रिकेट को अलविदा कहा है. जाधव फरवरी 2020 में आखिरी बार देश के लिए खेले थे.

केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वनडे में जाधव ने 42.09 की औसत और 101.61 के स्ट्राइक रेट से 1389 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 27 विकेट भी झटके. जाधव एक समय टीम इंडिया के बेस्ट फिनिशर बन गए थे. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ भारत को हारी हुई बाजी जिताई थी. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 122 रन रहे. वह आखिरी बार भारत के लिए 8 फरवरी, 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे.

39 साल के केदार जाधव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर संन्यास का एलान किया. केदार जाधव अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे पूरे करियर के दौरान प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. 3 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर माना जाए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *