सरकारी बैंक में क्लर्क और पीओ के 10 हजार पदों पर निकली भर्ती

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान आईबीपीएस ने देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में क्लर्क और पीओ के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।

कुल 9995 वैकेंसी निकली हैं। इसमे रीजनल रूरल बैंक आरआरबी में मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट ( क्लर्क ) के 5585 पद हैं। वहीं ऑफिसर स्केल-I के 3499 और ऑफिसर स्केल-III के 129 पद है। ऑफिसर स्केल-II पदों का ब्योरा नीचे देख सकते हैं। आज 7 जून से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 27 जून 2024 है। प्रीलिम्स एग्जाम अगस्त 2024 में होगा।

पद और योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है
मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट ( क्लर्क ) – 5585 पद

योग्यता – किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।

ऑफिसर स्केल-I – 3499 पद
योग्यता – किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।

जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) स्केल-II – 496 पद
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन। व दो साल का अनुभव।

आईटी ऑफिसर स्केल-II- 94 पद
योग्यता – इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 1 वर्ष का कार्य अनुभव।

सीए ऑफिसर स्केल-II- 60 पद
योग्यता – आईसीएआई से सीए परीक्षा पास तथा सीए के रूप में एक वर्ष का अनुभव।

लॉ ऑफिसर स्केल-II- 30 पद
योग्यता – 50 फीसदी अंकों के साथ कानून में लॉ डिग्री (एलएलबी) और 2 वर्ष का वकालत का अनुभव

ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II- 21 पद
योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वित्त में सीए या एमबीए एवं 1 वर्ष का अनुभव।

एमबीए फाइनेंस मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II- 11 पद
योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए एवं 1 वर्ष का अनुभव।

एमबीए मार्केटिंग एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II- 70 पद
योग्यता – कृषि/बागवानी/डेयरी/पशु/पशु चिकित्सा विज्ञान/इंजीनियरिंग/मत्स्यपालन में स्नातक डिग्री के साथ 2 वर्ष का अनुभव।

ऑफिसर स्केल-III – 129 पद
योग्यता – न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव।

आयु सीमा
ऑफिस असिस्टेंट – 18-28 वर्ष
ऑफिसर स्केल I- 18-30 वर्ष
ऑफिसर स्केल II – 21-32 वर्ष
ऑफिसर स्केल III – 21-40 वर्ष

देखें नोटिफिकेशन

सिलेक्शन प्रोसेस :
ऑफिसर स्केल-I : प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम, इंटरव्यू
ऑफिस असिस्टेंट : प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम।
ऑफिसर स्केल -II और III : लिखित परीक्षा, इंटरव्यू।

आवेदन फीस
जनरल/EWS/ओबीसी – 850
एससी, एसटी, दिव्यांग – 175

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *